जालंधर, वरुण/हर्ष: थाना मक़सूदा के अंतर्गत आते नूरपुर में शुक्रवार शाम नवलक्ष्मी फ़ैक्ट्री में काम कर रहे व्यक्ति की मशीन में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शिव नगर निवासी गुरनाम सिंह के रूप में हुई है। गुरनाम के साथ फ़ैक्ट्री में काम कर रहे व्यक्तियों ने बताया कि वह मशीन पर काम कर रहा था कि अचानक मशीन के अंदर गुरनाम का हाथ आ गया।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक की फ़ैक्ट्री में पिछले ढाई साल से रोज़ की तरह आज भी काम कर रहा था कि अचानक गुमनाम का मशीन के अंदर हाथ आ गया मशीन ने हाथ को खींचते खींचते गुरनाम को भी अपने अंदर खींच लिया।
जिसके बाद उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई घटना स्थल पर पहुंची थाना मक़सूदा की पुलिस के एएसआई हरबंस सिंह ने बताया कि शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया और घटना की संबंधी परिवारिक सदस्यों को सूचित कर दिया गया है। मृतक के परिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।