दो वर्षों से मोबाइल छीनने का आरोपी था
ऊना/ सुशील पंडित : हरोली पुलिस थाना की टीम को एक उदघोषित अपराधी को पकड़ने मे सफलता हासिल हुई है । जशन कुमार पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी-खेडा कलमोट, त0 व थाना नंगल जिला रूपनगर पंजाब पिछले 2 वर्षों से हरोली पुलिस को मोबाइल छीना झपटी के आरोप में वांछित था।जिसकी हरोली पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी । गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपित को कलमा मोड( पंजाब) से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे माननीय अदालत मे पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जायेगा ।
ज्ञात हो कि आरोपी जशन कुमार ने वाथडी टाहलीवाल मे वर्ष 2021 मे अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर एक युवक मदन कुमार से राह चलते उसके 2 मोबाईल छीन लिऐ थे। जिनमें से एक अपराधी को पकडकर अदालत में पेश किया था। जबकि जशन व एक अन्य आरोपी कभी भी पुलिस के हाथ नही आए । उन्हें में से एक आरोपी जशन को आज कलवां मोड से गिरफतार किया गया है। पुलिस थाना प्रभारी सुनील साख्यान ने उदघोषित अपराधी को पकडने की पुष्टी करते हुए बताया कि पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह जांच अधिकारी टाहलीवाल तथा कांस्टेबल नीरज व वलजीत पर आधारित टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। हरोली थाना के पुलिस उप-अधीक्षक मोहन रावत ने बताया कि हरोली पुलिस अच्छा काम कर रही है व अन्य कई वांछित अपराधी भी पुलिस के राडार पर हैं।