ऊना/सुशील पंडित : पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर के दिशा-निर्देशों पर जिला पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों पर नजर बनाए हुए है। इसी कडी में जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगशन यूनिट ने पंडोगा मे नाकावंदी कर दो मोटरसाइकिल सवार युवकों से 5.29 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम पंडोगा मे गश्त पर थी गश्त के दौरान होशियारपुर की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवकों को पूछताछ केलिए रोका।
एक युवक ने पुलिस को देख अपनी जेब से एक पॉलिथीन पाउच निकालकर फेंका उस पॉलिथीन पाउच को पुलिस द्वारा गवाहों की मौजूदगी में चेक किया गया तो 5.29 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद हुआ है | आरोपित युवकों की पहचान संजीव कुमार(37) निवासी गांव भदसाली , कर्ण जसवाल(31) निवासी गांव घालूवाल तहसील हरोली जिला ऊना के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि आरोपी युवकों के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने चिट्टे का कारोबार करने वाले और चिट्टे का नशा करने वाले व्यक्तियों को आगाह किया है कि वह सुधर जाएं अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें | पुलिस आज दोनों युवकों को कोर्ट मे पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर रही है।
