बठिंडाः जिले में वीरवार सुबह तलवंडी साबो रोड पर दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 5 बजे एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। जिससे 3 लोगों की मौत हो गई है। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे दौरान कार पलटियां खाते हुए सड़क से उतर झाड़ियों में जा गरी।

हादसे का पता चलते ही गांव कोटशमरी पुलिस मौके पर पहुंची। सहारा जनसेवा के वर्कर विक्की ने बताया कि सहारा जनसेवा के कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि तलवंडी साबो रोड पर कोई हादसा हुआ है। जैसे ही वे एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे तो एक कार पलटी हुई थी और उसमें 3 व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी थे।

लोगों की मदद से तीनों को तुरंत बठिंडा के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। विक्की ने बताया कि तीनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ। कार चालक की पहचान सुखदेव सिंह पुत्र बलजिंदर सिंह पुत्र निवासी महिमा सरकारी के रूप में हुई है। बाकी मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
