ऊना/सुशील पंडित: एनएसयूआई इकाई बंगाणा ने रविवार को अपना स्थापना दिवस प्रवासी बच्चों संग मनाया। एनएसयूआई के कैंपस अध्यक्ष सूरज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रवासी बच्चों को फल वितरित किए गए। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नीरज ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अध्यक्ष नीरज ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी जाति धर्म वर्ग विशेष की राजनीति नहीं की। कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र व गरीब मजलूम व सताए हुए लोगों के अधिकारों के लिए लड़ती है। इस मौके पर उपाध्यक्ष राहुल राणा, सचिव सौरव ठाकुर, पूर्व कैंपस अध्यक्ष मुनीष भारती, सचिन, अभी शर्मा, नवीन राणा, अभिषेक ठाकुर व अखिल शर्मा उपस्थित रहे।