उज्जैन: महाकाल की नगरी में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण की कथा के दौरान एक घटना घट गई। यहां पर तैनात महिला बाउंसर और एक महिला पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर लात घूंसे चले। महिला सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट का वीडियो वीडियो अब वायरल हो रहा है। यह घटनाक्रम शनिवार का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, कथा पंडाल में किसी बात को लेकर महिला बाउंसर और यहां पर तैनात महिला पुलिसकर्मी के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते नौबत मारपीट तक पहुंच गई और दोनों ने एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे बरसाए। बाद में यहां मौजूद लोगों और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने जैसे-तैसे दोनों को समझा-बुझाकर विवाद शांत करवाया। इस पूरे मामले में विवाद की वजह फिलहाल सामने नहीं आ पाई है।
लेडी बाउंसर और लेडी कांस्टेबल के बीच हुए इस विवाद के बाद दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। माना जा रहा है कि कथा व्यवस्था में लगे लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर विवाद को शांत करवा दिया, जिसके चलते दोनों ही पक्ष शिकायत लेकर पुलिस तक नहीं पहुंचे। वहीं, कुछ लोगों ने कथा की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यदि सुरक्षाकर्मी ही आपस में भिड़ेंगे तो श्रद्धालुओं का ध्यान कौन रखेगा।