ऊना/सुशील पंडित : कहते हैं कि जुआ किसी का न हुआ। मगर ऊना जुए की चपेट में आ चुका है। ऊना में दड़ा सट्टा का कारोबार पिछले चार दशकों से बेरोकटोक जारी है। हजारों लोग रोजाना दड़ा सट्टा में पैसे लगा रहे हैं लेकिन उन पर नकेल कसने में पुलिस नाकाम साबित हुई है। वीरवार को भी पुलिस ने तीन लोगों को दड़े सट्टे की पर्चियों और मामूली रकम के साथ काबू किया। पहला मामला बाथू, दूसरा हमीरपुर रोड ऊना और तीसरा भदसाली का है।
रोजाना छिटपुट लोगों के खिलाफ कार्रवाई से दड़ा सट्टा लगाने वालों का बाल भी बांका नहीं हो पा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाथू के पास पुलिस ने पोलियां बीत इलाके के रहने वाले अनिल कुमार से दडड़ा सटटा पर्ची व 1120 रुपये बरामद किए। ऊना सदर थाने की टीम ने हमीरपुर रोड के पास राजिंदर कुमार निवासी पुलवाला बाजार से पर्चियां और 1460 रुपए पकड़े। पंडोगा पुलिस पोस्ट की टीम ने दड़ा सट्टा पर्चियां और 620 रुपए के साथ भदसाली के रहने वाले बलविंदर कुमार को काबू किया। इन सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13ए-3-67 के अंतर्गत मामले दर्ज कर लिए गए हैं।