मुक्तसर साहिबः कोटकपुरा के मुक्तसर रोड पर एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है जहां पर ट्राले का टायर फटने से वाहन में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक कोटकपूरा के श्री मुक्तसर साहिब रोड पर आज एक ट्राला (18 टायर वाला) कार को साइड देते वक्त सड़क से नीचे चला गया इस से ट्राले का टायर फट गया और उस में आग लग गई।
गनीमत की बात यह रही की कोई भी जानी नुकसान नही हुआ । मौके पर पहुंचे फायर मैंन सुखविंदर सिंह और उनकी टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया ।