नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दरोगा ने रात में ठेले वाले को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस इंसपेक्टर की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिसकर्मी के बहाने योगी सरकार को जमकर लताड़ा है। अखिलेश यादव ने पुलिस इंसपेक्टर की बदसलूकी पर शायराना लहजे में ट्वीट किया, ‘देखो उप्र पुलिस का सरेआम अत्याचार, सत्ताधारी जिसे कहते हैं अमृत-काल, क्या यही है उप्र में ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस का प्रमाण।’
योगी सरकार पर पुलिस की मनमानी और छूट देने के आरोप लगते रहे हैं। पुलिस पर मानवाधिकारों के हनन और नागरिक उत्पीड़न के भी आरोप लगते रहे हैं। यही वजह है कि पुलिस के बहाने अमृतकाल पर सरकार निशाना साध रही है। पुलिस इंसपेक्टर द्वारा इस हरकत के बाद वायरल वीडियो पर लोग बेहद नाराज हैं। पुलिस इंसपेक्टर अमानवीय तरीके से ठेलेवाले को थप्पड़ मार रहा है। थप्पड़ खाने वाला शख्स पुलिस इंसपेक्टर के सामने हाथ जोड़ रहा है। लोग कह रहे हैं कि जिस संविधान की शपथ लेकर यह इंस्पेक्टर बना होगा, उसकी धज्जियां उड़ा दी हैं।