मानसाः पंजाब में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला है। आज जहां कई जिलों में तेज बारिश हुई। तो वहीं मानसा में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। बारिश पड़ने से मौसम सुहावना हो गया वहीं कई सड़कों पर बारिश का पानी भी खड़ा हुआ। ओलावृष्टि इस समय गेंहू की फसल को काफी नुक्सानदायक है। पिछले सप्ताह भी पंजाब के कई हिस्सों में ओलावृष्टि हुई थी, जिससे गेंहु की फसल खराब हुई। इस समय गेंहू की फसल तैयार होने को है लेकिन बारिशें भी अभी पड़ने का नाम ले रही है।
इन दिनों पड़ रही बारिशों से किसान भी काफी परेशान हो रहे हैं। बता दें कि मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार को बारिश पड़ने की संभावना जताई थी। वहीं दूसरी और आज तेज बारिश के साथ फाजिल्का जिले मेें स्थित गांव बकैनवाला में चक्रवाती तूफान आने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस चक्रवाती तूफान से कई घरों को भारी नुकसान हुआ है। इस दौरान कई घरों की छतें उड़ जाने की सूचना मिली है।