जालंधर, वरुण/वरिंदरः महानगर के थाना भार्गव कैंप के एरिया में दो दिन पहले शरारती अनंसरो द्वारा गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला था। जहां शरारती अनंसरों ने तेजधार हथियारों के बल पर गली में कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए थे। जिसके बाद आज आईपीएस आदित्य कुमार की अगुवाई में थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ रविंदर और एएसआई गुरदयाल सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि भार्गव कैंप में कुछ शरारती अनसंरों ने 7 कारें सहित एक एक्टिवा की तोड़फोड़ की थी। जिसके बाद आज उनमें से 4 को काबू कर लिया है।
काबू किए गए आरोपियों की पहचान अनिकेत पुत्र गणेश कुमार निवासी बूटा पिंड, आकाश उर्फ बाबा पुत्र कुलविंदर निवासी बूटा पिंड, साहिल पुत्र वीरपाल निवासी पिंकी सिटी कालोनी नजदीक सदीक, सौरव उर्फ बब्बू पुत्र यशपाल निवासी आबादपुरा के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सीआरपीसी धारा 107/151,107/150 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों कोर्ट में पेश कर पूछताछ की जाएगी।