ऊना/सुशील पंडित : प्रदेश के आपात फायर ब्रिगेड महकमें में तैनात कर्मचारीयों ने सरकार से वेतन विसंगति हल करने की गुहार लगाई है। यूनियन ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कर्मचारियों की वेतन बिसंगती को हल करने का वायदा किया है। अब प्रदेश सरकार वेतन विसंगतियों में दरुस्ती कर फायर वर्ग के कर्मचारीयों को उनका हक दिलाने की कार्यवाही अमल में लाए । फायर ब्रिगेड कर्मचारी यूनियन के ज़िला ऊना प्रधान मुकेश जसवाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में फ़ायर ब्रिगेड के तमाम कर्मचारी फायर स्टेशनों, सब स्टेशनों व फायर पोस्टों में अपनी आपात सेवाएं दे रहे है।
आग हो या आपदा कि घड़ी में जनता की सेवा में तत्परता से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। फिर भी फायर ब्रिगेड के तकनीकी कर्मचारियों को बेसिक पे 10300, ग्रेड पे 3200+34800 का संशोधित वेतनमान नहीं दिया जा रहा है ।जनवरी 2022 में लागू किये 2016 से दिये जाने वाले पे स्केल में फ़ायर विंग के तकनीकी कर्मचारियों को वेतन चतुर्थ कर्मचारियों के बराबर मिल रहा है। उन्होनें कहा कि चालक कम पंप अपरेटरो को विगत वर्ष नए खुले सब स्टेशनों व फायर पोस्टों में रेगूलर नियुक्तियां नही दी जा रहीं है।
उन्होनें सरकार से इन स्टेशनों पर फायर ब्रिगेड के चालकों की नियमत नियुक्तियां करने की गुहार लगाई है। साथ ही तमाम रिक्त पदों को भरने की मांग भी की है । उन्होनें कहा कि यूनियन जल्द ही विभिन्न मामलों को सरकार के समक्ष उठाएगी। ताकि अब कर्मचारियों की वेतन विसंगति समेत तमाम मसलो को जल्द सुलझाया जा सके।