ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के अंतर्गत आती दी भलौण भरमार कृषि सेवा सहकारी सभा समिति का साधारण अधिवेशन बुधवार को समिति के अध्यक्ष गफूर मुहम्मद की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें सभा समिति के सचिव ने सभा समिति की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की ओर बताया कि भलौण भरमार कृषि सेवा सहकारी सभा समिति में के 1100 सदस्य हैं जिनका भागधन 28 लाख 21 हजार रूपए है तथा अमानतें जमा 9करोड 49लाख,कोष सभा में 91लाख रूपए है।
बहीं पर ऋण सदस्य 1करोड 73लाख रूपए,बहीं पर कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक में स्थायी 9करोड रूपए है।
बहीं पर इस मौके पर सहकारी सभाएं कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष विजय शर्मा ने सभा समिति में पहुंचे सभी सदस्यों का सभा में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। और बताया कि जिन सदस्यों की अमानतें जमा हैं उसका 95/राशी कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक में जमा हैं।व वर्ष 2021-22का 10/लाभांश देने की घोषणा की जो कि 31-3-2023तक सभी सदस्यों के खातों में जमा की जाएगी।विजय शर्मा ने बताया कि इस समय सभा की कार्यशील पूंजी 11करोड 30लाख रूपए है। इस मौके पर सभा समिति द्वारा आए हुए अतिथि सदस्यों को सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर सहकारी सभाएं कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष विजय शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंधक संजीव ठाकुर,प्रबंधक के पी सैमी,जिला प्रवक्ता बालक राम, जगमोहन शर्मा, सुखदेव सिंह, सहित सभा समिति के 650के लगभग सदस्य भी मौजूद रहे।