ऊना/ सुशील पंडित : गगरेट में बुधवार सुबह टायलों से भरा तेज रफ्तार ट्रेलर (ट्राला) बाजार में दाखिल होने से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पास के एक भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज बताती है कि होशियारपुर की ओर से आ रहा ट्रेलर तेज रफ्तार में था और मोड़ आने पर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। पलटने से पहले ट्रेलर ने आरबीएस कंपनी की बस को भी पीछे से टक्कर मारी थी जिससे बस की बॉडी को काफी नुकसान हुआ है।
पलटने पर ट्रेलर में भरी टायलों की पेटियां पास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गगरेट के मैदान में जा गिरीं। इससे स्कूल की दीवार को भी क्षति पहुंची है। दुर्घटना में राहत की एक बात यह रही कि इसमें किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ। ट्रेलर के ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं लेकिन उसमें भरी टायलों के टूटने और वाहन के पलटने से ट्रांस्पोर्टर को आर्थिक क्षति जरूर हुई है। जानकारों के मुताबिक जिस बस को पीछे से टक्कर लगी है उसमें भी कोई सवारी नहीं थी।
एक ट्रांस्पोर्टर ने हमें बताया कि होशियारपुर की ओर से जब वाहन गगरेट शहर में दाखिल होते हैं तो एक लंबी ढलान आती है। बाहर से आने वाली भरी हुई गाड़ियां ढलान खत्म होने पर ड्राइवर दूसरे से तीसरा या चौथा गियर डाल देते हैं ताकी प्लेन सड़क पर गाड़ी की रफ्तार बनी रहे। मगर चौथा गियर डालने के बाद वह यह भूल जाते हैं कि बाजार में दाखिल होने से पहले एक मोड़ भी आता है। गगरेट के इसी मोड़ पर बार बार यही गलती जब दोहराई जाती है तब ऐसे हादसे देखने को मिलते हैं। मोड़ पर 6 चक्के वाली गाड़ी भी पलट सकती है तो 18 चक्के वाले ट्रेलर को संभाला कितना मुश्किल होता होगा।