ऊना/ सुशील पंडित : प्रदेश में एससी एसटी एक्ट के तहत पुलिस मुकद्दमों की गिनती बढ़ती जा रही है। मंगलवार को रायपुर मैदान में भी एक व्यक्ति ने मारपीट और गाली गलौच व जातिसूचक शब्दों के आरोप लगाते हुए गांव के ही अन्य व्यक्ति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बंगाणा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 506, 504 और एससी एसटी एक्ट के सेक्शन 03 (1)(आर) 3 (1) (एस) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में अभी जांच होनी बाकी है।
- Advertisement -