ऊना/ सुशील पंडित : ऊना के आदर्श नगर में रविवार को एक कार ने सड़क किनारे चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। शिकायतकर्ता बनवारी लाल ने बताया कि वह आदर्श नगर में एक दुकान चलाता है। 12 मार्च को जब वह अपनी दुकान पर मौजूद था तब एचपी नंबर की एक तेज रफ्तार गाड़ी आई और सड़क किनारे पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर फरार हो गई। टक्कर से राहगीर बुरी तरह घायल हो गया है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
118 लोगों के चालान कटे
जिला पुलिस द्वारा अलग अलग नियमों की अवहेलना करने पर रविवार को 118 लोगों के चालान किए। जिसमें 106 चालान ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले और 12 चालान सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेट बीड़ी पीने वालों के किए गए।