कोटकपूराः शहर में लूटपाट की वारदाते लगातार बढ़ रही है। चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि अब दिन-दिहाड़े दुकाने में वारदातों को अंजाम देने लगे है। वहीं शास्त्री मार्किट में चोर ने मनियारी की दुकान के मोबाइल को निशाना बनाया है। मामले की जानकारी देते हुए दुकान मालिक विजय कुमार ने बतााय कि वह ग्राहक को सामान दे रहे थे। इस दौरान लुटेरा आया और बहाने से उनके काउंटर में मोबाइल लेकर फरार हो गया।
इस घटना संबंधी उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी शमशेर सिंह शेरगिल ने बताया कि पीडि़त ने शिकायत में बताया है कि एक अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान में आया और दुकान मालिक को अन्य ग्राहक से साथ व्यस्त देखकर बड़ी चालाकी से उनका मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गया। वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस अधिकारी ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले को ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।