ऊना/ सुशील पंडित : रोटरी क्लब ऊना द्वारा स्व. सुकेश भारद्वाज की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुल्हड़ी में फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर के दौरान 200 रोगियों की जांच की गई। शिविर के दौरान ईएनटी स्पैशलिस्ट डा. केआर आर्य, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. हरजिंद्र सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. विशाल, हडडी रोग विशेषज्ञ डा. अतुल चंदेल, मैडिकल स्पैशलिस्ट डा. नारायण आंगरा, दंत रोग विशेषज्ञ डा. विक्रांत पराशर ने रोगियों की जांच व उपचार किया।
इसके अलावा लैब टैक्रीशियन राजिंद्र कुमार ने लोगों ने ब्लड टेस्ट किए। शिविर के दौरान रोगियों को निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। रोटरी क्लब के अध्यक्ष बलदेव चंद ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर में 200 रोगियों की जांच की गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में मल्टी स्पैशलिस्ट चिकित्सकों की सेवाएं लोगों को मिल पाई है।
उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब समाजसेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय सेवाएं प्रदान कर रहा है। क्लब द्वारा स्वास्थ्य शिविरों के अलावा अन्य गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष बलदेव चंद, सचिव संजीव अग्रिहोत्री, बरजिंद्र सिंह गोल्डी, रोटे. रमेश ठाकुर, कुलदीप सिंह व डा. जगदीश्वर कंवर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।