ऊना/ सुशील पंडित : उपमडल बंगाणा क्षेत्र के श्री राधाकृष्ण गौसदन डुमखर चिल्ल में चल रही भागवत कथा के दौरान शनिवार को कथा बाचक आचार्य शिव कुमार शास्त्री जी ने अपने प्रबचनों द्वारा बताया कि भागवत कथा सुनने से मन में अच्छे बिचार आते हैं।कहते हैं जैसी संगत बैसी रंगत अगर हम लोग अच्छे बिचारों बाले मनुष्य के पास बैठेंगे तो हमें अच्छे बिचार सुनने को मिलेंगे। अच्छी संगत में बैठकर अच्छे बिचार सुनने को मिलेंगे। इसलिए जहां पर भी भागवत कथा चल रही हो बहां पर जरूर जाना चाहिए और अच्छे बिचार व अच्छे संस्कार साथ लेकर अपने घर जाना चाहिए।
शनिवार को भागवत कथा के दौरान कथा बाचक आचार्य शिव कुमार शास्त्री जी ने गोवर्धन पर्वत की पूजा अर्चना करने तथा गोवर्धन पर्वत पर अपने बिचार रखें।ओर बताया कि भगवान हमारे कण कण में बिराजमान है।बस उन्हें पाने की ललक होनी चाहिए। इस मौके पर उपमंडलाधिकारी योगराज धीमान,रीडर सतीश कुमार, पूर्व प्रधान चंद्र कुमार शर्मा, पूर्व प्रधान अनिता शर्मा, ठाकुर दिलवाग सिंह आर्यन शर्मा,मेहर चंद,मेहर चंद ढिल्लो, तरसेम लाल, सुभाष,अरूणा देवी,निलम कुमारी, कुसुम लता,हेम लता, सहित अन्य गांव वासियों ने भी भागवत कथा सुनने का आनंद लिया।