पठानकोट/अनमोलः घर में देह व्यापार का धंधे करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिलाओं सहित व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामले की जानाकारी देते हुए महिला अधिकारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद आज थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहल्ला सुंदर नगर में एक महिला के घर रेड की।
रेड दौरान पुलिस ने देह व्यापार का धंधा करती 2 महिलाओं सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एएसआई जगदीश ने तालाशी दौरान उक्त व्यक्ति से नशीला पाऊडर भी बरामद किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों को मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल में ले जाया गया। जिसके बाद काबू किए व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला भी दर्ज किया गया।