नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के पॉश इलाके डिफेंस कॉलोनी इलाके के हुडको पैलेस में एयरफोर्स अधिकारी रहे अजयपाल (37) और उनकी पत्नी मोनिका ( 32 ) ने आत्महत्या कर ली। दोनों ने अपने आवास पर जहरीला पदार्थ पीकर किया सुसाइड किया है।
जानकारी है कि पत्नी ने कमरे में देखा कि पति बेसुध हालात में है, उसके मुंह से झाग निकल रहा है तभी पत्नी, पति को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पत्नी ने घर आकर खुद भी जहर पी लिया। जब पुलिस ने दरवाजा तोड़कर पत्नी को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हालांकि आत्महत्या के कारण का अभी पता नहीं लग सका है।
तड़के 4.30 बजे पुलिस को ये जानकारी मिली। बता दें कि महिला के पति एयरफोर्स में ऑफिसर थे और वहां से उन्होंने रिजाइन दिया था। करीब 1 साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी।