जालंधर/वरुणः महानगर के हरनामदासपुरा में देर रात बदमाशों द्वारा गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। जहां दोपहिया वाहनों पर सवार बदमाशों ने मोहल्ले में जमकर हंगामा करते हुए तेजधार हथियारों से घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि गोपाल नगर के रहने वाले 10 से 12 युवकों ने मोहल्ले में खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया है।
उन्होंने कहा कि उनके मोहल्ले का एक युवक किसी कंपनी में काम करता है। जिसका गोपाल नगर में रहने वाले किसी ऑटो चालक के साथ साइड देने को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद में दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी, लेकिन देर रात गोपाल नगर के काली, राहुल अपने साथियों के साथ तलवारें-दातरें लेकर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने हंगामा किया।
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि जिन युवकों ने वारदात को अंजाम देते हुए गाड़ियों के शीशे तोड़े हैं। लोगों का आरोप है कि उक्त सभी बदमाश नशे के आदी हैं। अकसर वह मोहल्ले में एक गोदाम के पास आकर नशा भी करते हैं। मोहल्ला निवासी उन्हें कई बार जब रोकने जाते हैं तो वह विवाद करते हैं।