संगरूरः गोइंदवाल जेल में रविवार को गैंगस्टरों के बीच हुई गैंगवार के चलते दो बदमाशों के दोहरे हत्याकांड का मामला सुर्खियों में आने के बाद अब संगरूर जेल में जेल वार्डन पर हमला करने का अनोखा मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक लछमन सिंह नाम के जेल वार्डन पर 23 फरवरी जेल में हमला किया था। इसको लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। पता चला है कि लछमन सिंह पर तीन कैदियों ने तीखे चम्मचे से हमला किया था।
इस मामले में अनोखा तथ्य सामने आया है कि हमला करने वाले तीन कैदियों में से एक एचआईवी पॉजिटिव है। और उसने पहले चम्मच को तेज करके अपने जख्म किया और फिर उसी चम्मच से वार्डन पर हमला कर दिया। इस तरह से उसे भी एचआईवी पॉजिटिव करने की कोशिश की गई, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इसका लछमन सिंह वार्डन पर कोई असर पड़ा है या नहीं।