सतपाल सिंह सत्ती रहे मुख्य अतिथि
डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए नई गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
ऊना/सुशील पंडित : ग्राम पंचायत बसोली में रविवार को पंचायत के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्थानीय विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए ग्राम पंचायत को अथाह विकास कार्यों के लिए बधाई दी वहीं साथ ही साथ उन्होंने पंचायत के मतदाताओं का विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर सहयोग देने के लिए आभार भी जताया। इस मौके पर विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि भाजपा सरकारों की प्राथमिकता विकास रहा है और इस विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में पूर्व भाजपा सरकार के समय करीब 2000 करोड रुपए से भी ज्यादा की योजनाओं को धरातल पर उतार कर भाजपा ने अपनी विचारधारा को साबित किया है।
विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि बसोली ग्राम पंचायत में 1 करोड़ रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, करीब 45 लाख रुपये की लागत से पुल, गांव में सिंचाई व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल ढांचे को मजबूत करने के लिए दो स्कीमें दिल के साथ ग्राम पंचायत क्षेत्र के सड़कों और रास्तों को भी समय-समय पर पक्का करने में अहम भूमिका निभाई। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि विधानसभा चुनाव में इस ग्राम पंचायत के मतदाताओं ने उन्हें जो विशेष स्नेह है मतों के रूप में दिया है उसके लिए प्रत्येक मतदाता के ऋणी है और ग्राम पंचायत के विकास को वह सदैव प्राथमिकता से आगे लेकर जाएंगे।
इस मौके ग्राम पंचायत बसोली द्वारा पंचायत में जन्म लेने वाली 14 बच्चियों को 31 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि के चेक विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने प्रदान किए। वहीं इस दौरान पंचायत द्वारा डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए नई गाड़ी को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने ग्राम पंचायत बसोली द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने अन्य पंचायतों से भी ग्राम पंचायत बसोली का अनुसरण करने का आहवान किया।