ऊना/सुशील पंडित : हिमाचल प्रदेश पशुपालन विभाग वेटनरी फार्मासिस्ट कर्मचारी महासंघ के जिला स्तरीय चुनावों में मुकेश कुमार को प्रधान पद के लिए चुना गया है। चुनाव रविवार को ऊना में उपनिदेशक पशु , स्वास्थ्य एवम प्रजनन ऊना के सम्मेलन भवन में प्रदेश वरिष्ठ उपप्रधान मंजीत परमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए।
जिसमें सर्व सहमति से प्रधान पद के लिए मुकेश कुमार, महासचिव विशाल सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान बलबीर सिंह को चुना गया है। नव मनोनीत प्रधान मुकेश कुमार ने अध्यक्ष पद पर चुनने के लिय सभी वेटनरी फार्मासिस्टों का आभार जताया। उन्होनें कहा कि वर्ग कि अनेकों मांगें लंबित है। जिन्हें पूरा करने के लिए मामले को विभाग व सरकार के समक्ष हर उचित मंच पर उठाया जायेगा।