पठानकोटः डिस्ट्रिक्ट होलसेल एवं रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन पठानकोट की ओर से स्थानीय होटल में अध्यक्ष अजय सूद एवं महासचिव दपिन्द्र अरोड़ा की अध्यक्षता में वार्षिक जनरल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के ऑर्गेनाइजिंग सचिव एवं पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के महासचिव एलआर सोढी, सचिव सुनील महाजन तथा पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव संजीव कपूर अपनी टीम सहित उपस्थित हुए। इस दौरान देशभर के दवा कारोबारियों को मौजूदा समय में पेश आ रही समस्याओं पर गहन चर्चा की गई तथा साथ ही ई-फार्मेसी से प्रभावित हो रहे दवा कारोबारियों के प्रति सरकार की अनदेखी को लेकर रोष जाहिर किया गया।
अध्यक्ष अजय सूद ने कहा कि पूरे देश के केमिस्ट कारोबारी सबसे अधिक टैक्स देकर देश की खुशहाली में अपना बड़ा योगदान दे रहे हैं। लेकिन ऑनलाइन कंपनियों के कारण प्रभावित हो रहे कारोबार की तरफ सरकार की अनदेखी भविष्य में चिंता पैदा कर सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोई कार्यवाही ना किए जाने के चलते अब करियाना एवं अन्य दुकानों पर भी दवाओं की बिक्री शुरू हो गई है। जोकि लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ है। सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि एकता में ही मजबूती हैं तथा एसोसिएशन के साथ जिले भर से होलसेल एवं केमिस्ट कारोबारी जुड़ रहे हैं। जिनके हितों हेतु एसोसिएशन हमेशा कार्य करती रहेगी।
मुख्यातिथि एलआर सोढी एवं सुनील महाजन ने ई-फार्मेसी के चलते केमिस्टों के प्रभावित हो रहे व्यापार एवं व्यापारी वर्ग के संघर्ष में बढ़-चढ़कर साथ देने का आश्वासन भी दिया। वहीं, पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव संजीव कपूर ने भी दवा कारोबारियों के संघर्ष में सहयोग का भरोसा दिलाया। बैठक के दौरान फूड लाइसेंस के बारे में केमिस्टों को जानकारी दी गई। महासचिव दीपेंद्र अरोड़ा ने बताया कि ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के तहत हर केमिस्ट को फूड लाइसेंस लेना जरूरी है तथा फूड सप्लाई विभाग एवं अधिकारियों द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश के चलते उनकी एसोसिएशन द्वारा इसमें अपनी कार्रवाई में तेजी लाते हुए करीब 100 फूड लाइसेंसों की कागजी कार्यवाही को पूरा कर लिया गया है।
