ऊना/सुशील पंडित : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा जिला उपाध्यक्ष राकेश जसवाल, राजीव कालिया, राकेश भरवाल,जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान ने प्रदेश सरकार द्वारा जिला भर के विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे शिलान्यास और लोकार्पण को लेकर जोरदार हमला बोला है। भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के पास अपनी कोई भी उपलब्धि जनता को दिखाने के लिए नहीं है पूर्व जयराम सरकार ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए इतना बजट प्रावधान किया है कि आने वाले 2 साल तक कांग्रेसी केवल मात्र भाजपा की योजनाओं के फीते ही काटते फिरेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के 70 दिन के कार्यकाल की उपलब्धि केवल मात्र बदला बदली की भावना से लोगों को प्रताड़ित करना, पूर्व सरकारों द्वारा खोले गए संस्थानों को बंद करना, लोगों को बेरोजगारी के मुहाने पर लाना और जनता पर महंगाई के बोझ को बढ़ाना है। भाजपा नेताओं ने कहा कि शिलान्यास और उद्घाटन के मामले में कांग्रेस के नेता झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस के नेताओं को यह भी जनता को स्पष्ट करना चाहिए कि किस योजना के लिए कांग्रेस सरकार ने कितने बजट का प्रावधान किया है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि पूर्व जयराम सरकार द्वारा अथाह विकास कार्य करवाए गए और इसके साथ साथ आगामी कार्य योजना के तहत भी बेशुमार बजट विभिन्न विभागों की योजनाओं के लिए मंजूर कर दिया। भाजपा नेताओं ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस सरकार ठेकेदारों की छोटी-छोटी पेमेंट रोक कर बैठी है कर्मचारियों की तनख्वाह समय पर नहीं दे पा रही और दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने में लगे हैं और केवल मात्र पूर्व जयराम सरकार के विकास कार्यों का श्रेय लेने का असफल प्रयास किया जा रहा है।
