जालंधर (वरुण)। महानगर के अग्रवाल डेंटल क्लिनिक में भारी हंगामा देखने को मिला। दरअसल, अग्रवाल डेंटल क्लिनिक के डॉक्टर की मरीज के उपचार दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित शिव शर्मा निवासी मखदूमपुरा करीब 10 दिन पहले दांत को दोबारा ठीक करवाने के लिए शहीद उधम सिंह नगर के सिक्का चौक के नजदीक अग्रवाल डेंटल क्लिनिक में आया था। लेकिन इस दौरान डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
दरअसल, डॉक्टर ने लापरवाही की सारी हदें पार करते हुए दांत में ड्रिल मशीन का एक औजार पीड़ित गले में छोड़ दिया। इस दौरान उक्त औजार पीड़ित के पेट में चला गया। जिसके चलते वह काफी दिनों से पेट में दर्द की समस्या के चलते परेशान होता रहा। इसके बाद पीड़ित शिव शर्मा के पेट में दर्द ज्यादा होने के चलते उक्त डॉ अग्रवाल के पास आए और उन्होंने दवाई लिख कर दी। लेकन पीड़ित शिव को डॉक्टर की दवाई से कोई आराम ना मिला और उसके पेट का दर्द दिन-प्रतिदिन बढ़ता चला गया।

पीड़ित ने किसी और डॉक्टर से संपर्क कर इमरजेंसी दवाई ली, लेकिन फिर भी उनका पेट दर्द ठीक नहीं हुआ। शिव ने बताया कि आज उसे दर्द ज्यादा हो रही थी, इस दौरान उसे जैसे ही उल्टी आई तो उल्टी के दौरान उक्त औजार मुंह से बाहर निकल आया। जिसके बाद उसने दर्द से राहत की सांस ली। इस घटना के बाद शिव अपने समर्थकों सहित उक्त अग्रवाल के क्लीनिक में बात करने गए तो इलाज करने वाले डॉक्टर ने इस घटना को लेकर यह कहकर पल्ला झाड़ दिया कि यह तो नॉर्मल बात है।

डॉक्टर के इस रवैय्ये से नाराज होकर शिव शर्मा ने अपने समर्थकों सहित थाना नंबर 4 की पुलिस को भी सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायतकर्ता शिव शर्मा के बयान लेकर मामला दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी। जिसके बाद डॉक्टर ने मामला गरमाता देख पीड़ित शिव और अन्य लोगों से इस घटना को लेकर माफी मांग कर अपनी जान छुड़ाई।