फगवाड़ाः नवांशहर से फगवाड़ा के 344 ए नेशनल हाईवे पर गांव कहमा बस स्टैंड पर डिवाइडर से बुरी तरह टकराने वाली अनियंत्रित कार का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे अमृतसर का 24 वर्षीय युवक चला रहा था। काहामा बस स्टैंड पर फ्लाईओवर नॉर्थ डिवाइडर के ग्रिल के पास कार की टक्कर हो गई। जिसके बाद गाड़ी ने दो पलटी खाते हुए दोबारा सीधी हो गई। वहीं मौके पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
गनीमत यह रही कि हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि उक्त युवक अमृतसर का रहने वाला है। जिसके सिर पर चोट लगने के कारण काफी खून बह रहा था, जिसे प्राथमिक उपचार एंबुलेंस से तत्काल अस्पताल ले जाया गया। यह वीडियो कार के पीछे आ रही एक थार चालक ने बनाया है। हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह हादसा टायर फटने से हुआ है या कार चालक को झपकी लग गई थी। वीडियो मेें देखा जा सकता है कि कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए है।