पठानकोटः सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर में 10+1 के विद्यार्थी सुनेहा ने प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के तहत टेस्ट क्वालिफाइड करते हुए जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। जिसे केंद्र सरकार की तरफ से डेढ़ लाख की राशि स्कॉलरशिप हायर एजुकेशन के लिए मिली है। इस संबंधी जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल लता शर्मा ने बताया कि लोगों के मन में धारणा होती है कि सरकारी स्कूलों के अध्यापक बच्चों को कम पढ़ाते हैं।
जबकि सरकारी स्कूलों में उच्च कोटि के अध्यापक विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखार कर उन्हें उच्च कोटि का मुकाम हासिल करवाने में काफी सहायक सिद्ध हो रहे हैं, इसकी ताजा मिसाल उनके स्कूल की बच्ची प्लस वन कक्षा की छात्रा सुनेहा दी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के तहत सुनेहा टेस्ट क्वालिफाइड किया है। जिसे केंद्र सरकार की तरफ से डेढ़ लाख रुपए की राशि हायर एजुकेशन के लिए मिली है जो उनके स्कूल के लिए गर्व की बात है।