जालंधर (हर्ष कुमार)। थाना सदर की उप चौकी जालंधर हाइट्स की पुलिस टीम ने दड़ा सट्टा का काम करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान गांव ताजपुर निवासी लखविंदर सिंह उर्फ लक्की और गुरचरण दास के रूप में भी है।
चौकी प्रभारी विक्टर मसीह ने बताया की उनकी टीम के एएसआई अनवर कुमार पुलिस पार्टी सहित गांव फोलडीवाल के पास मौजूद थे, उसने गुप्त सूचना मिली की लखविंदर और गुरचरण ताजपुर के नजदीक गुरुद्वारा सिंह सभा पास खड़े होकर दड़े सट्टे का कारोबार कर रहे हैं। एएसआई अनवर कुमार ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों के पास से 2840 रुपए और पर्चियों के साथ दबोच लिया।