ऊना/सुशील पंडित : उपमण्डल हरोली पुलिस थाना के अंतर्गत पड़ते गांव पंडोगा में पुलिस चौकी प्रभारी रणजीत की अगुवाई में गठित टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक स्कूटी चालक से शराब की 12 बोतल बरामद की हैं। आरोपित की पहचान संजीव कुमार( 46) पुत्र निवासी बार्ड नंबर पांच गांव पंजावर तह0 हरोली जिला ऊना के रुप में हुई हैं। यह जानकारी हरोली पुलिस थाना प्रभारी सुनील साख्यांन ने दी हैं। उन्होंने बताया कि नशा माफिया पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीमें लगातार कार्रवाई में जुटी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडोगा पुलिस चौकी प्रभारी रणजीत सिंह की अगुवाई में गांव पंजाबर में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक स्कूटी संख्या (एचपी 80-9826) को चेकिंग के लिए रोका और चालक को दस्तावेज दिखाने के लिए पूछताछ की। लेकिन स्कूटी चालक किसी तरह के दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पुलिस ने जांच के दौरान स्कूटी में एक पेटी में रखी 12 बोतल देसी शराब बरामद की। पुलिस ने स्कूटी व शराब को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी हैं।
वहीं, हरोली उपमंडल के डीएसपी अनिल पटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरोली पुलिस लगातार हर अवैध गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। क्षेत्र के लोगों को चाहिए कि वह नशा माफिया के बारे में पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वालों के नाम व पहचान पूर्ण रुप से गुप्त रखी जाएगी।