तिलक राज को बनाया अध्यक्ष
ऊना/सुशील पंडित : ज़िला ऊना गृहरक्षक कल्याण संघ ऊना की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गृह रक्षा विभाग ऊना की गृह रक्षा विभाग की विभिन्न कंपनियों से गृह रक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे, विभिन्न कंपनियों के सदस्यों ने सर्वसम्मति से गृह रक्षक कल्याण संघ कमेटी को नए सिरे से गठित किया। जिसमें कल्याण संघ के अध्यक्ष के रुप में तिलक राज को चुना गया। उपाध्यक्ष महिंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव सुरेश कुमार प्रैस सचिव विवेक कुमार, मुख्य सलाहकार जगीरी लाल, सद्स्य राधा रानी राजेश कुमार को बनाया गया। विभिन्न कंपनियों से आए गृहरक्षकों ने जिला में पहली कल्याण संघ कमेटी बनने पर सभी अधिकारियों को बधाई दी।
ज़िला गृह रक्षक कल्याण संघ के अध्यक्ष तिलक राज ने सभी अधिकारियों व सदस्यों का धन्यवाद व अभिनंदन स्वीकार किया और भविष्य में गृह रक्षकों को आने वाली सभी प्रकार की परेशानियों व समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया, उन्होंने बताया कि जिला ऊना में पहली बार इस तरह के गृह रक्षक कल्याण संघ का गठन किया गया है, गृह रक्षा विभाग को आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए जिला व प्रदेश स्तर पर कल्याण संघ का भरपूर सहयोग रहेगा।