जालंधर/हर्ष कुमारः थाना लांबड़ा की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 90 नशीली गोलियां बरामद की है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सागर उर्फ सैम पुत्र राम लुबाया निवासी बस्ती दानिशमंदा के रूप में हुई है। थाना लांबड़ा के प्रभारी अमन सैनी ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई राजिंदर कुमार पुलिस पार्टी सहित गश्त दौरान गांव समीपुर से गांव धालीवाल की तरफ जा रहे थे।
इसी दौरान नहर के पास एक नौजवान पुलिस को देख अपनी जेब से लिफाफ निकाल वहां पर फेंककर भागने लगा। मौके पर एएसआई राजिंदर कुमार ने अपनी टीम सहित सागर को रोककर उसके फैंके हुए लिफाफे को जैसे ही चैक किया तो लिफाफे में से 90 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेंगी, ताकि पता चल सके कि आरोपी नशीली गोलियां कहां से लेकर आया था और किसे देने जा रहा था।
