ऊना/ सुशील पंडित : उपमंडल अम्ब पुलिस थाना के अंतर्गत आते एक गांव की युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। बताया जा रहा है कि लड़की अपने घर से मंगलवार की सुबह अम्ब कालेज के लिए निकली थी। लेकिन शाम तक जब वापस नहीं लौटी तो घर में कोहराम मच गया। लड़की के परिजनों ने अपने स्तर पर उसे अपने जान पहचान वाले लोगों के जहां तलाश करने की कोशिश, लेकिन उसका अभी तक कोई भी सुराग नही लग पाया है। इस संबंध में लड़की के पिता ने शाम को पुलिस थाना अम्ब में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है।
पुलिस थाना में दी अपनी शिकायत में नाबालिग के पिता ने कहा कि उसकी बेटी अम्ब कालेज में बीएससी प्रथम वर्ष में पढाई कर रही है। मंगलवार सुबह भी वह रोज की तरह कालेज के लिए गई थी। लेकिन देर शाम होने तक भी वह घर नहीं लौटी तो उन्होंने अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। युवती के पिता ने शक जताया है कि उसकी बेटी को कोई अंजान व्यक्ति बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
थाना प्रभारी अम्ब आशीष पठानिया ने बताया कि पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।