मोहाली: इंसानियत को शर्मसार करने वाला मोहाली के सेक्टर 69 का मामला सामने आया है। जहां अपने ही परिवार मेंबरों पर व्यक्ति ने गाड़ी चढ़ा दी। सूत्रों की माने तो गाड़ी चालक पिछले लंबे अर्से से दिमागी रूप से परेशान चल रहा था। इस दौरान मोहाली के मनौली गांव में व्यक्ति ने परिवार के तीन सदस्यों को कुचल दिया। बलजीत सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि दविंदर का किसी बात को लेकर परिवार से झगड़ा हो गया था।
इस झगड़े के बाद गुस्से से लाल हुआ दविंदर अपनी रेंज रोवर गाड़ी में कहीं जाने लगा। इस दौरान उसके चाचा जरनैल सिंह, मां मनजीत कौर व भाई रणजीत सिंह द्वारा उसे रोकने की कोशिश की गई और आरोपी ने उन्हें डराते हुए गाड़ी तेजी से मोड़ दी। इस कारण वह तीनों गिर गए और गंभीर रूप में घायल हो गए। इस दौरान घायलों को अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान भाई रणजीत सिंह की मौत हो गई।

जिसके बाद घायलों को तुरंत मोहाली के फेज-8 स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के भर्ती करवाया गया। जहां चचेरे भाई की इलाज दौरान मौत हो गई, जबकि मां और चाचा अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। वहीं, घटना को अंजाम देने वाले नौजवान की पहचान मनौली निवासी 27 वर्षीय दविंदर सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद से आरोपी दविंदर सिंह फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।