ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां स्कूल में एनएसएस स्वयंसेवक गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर शनिवार को स्कूल पहुंचे स्कूल पहुंचने पर इन दोनों बच्चियों का विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया।
ज्ञात रहे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थाना कलां की दो एनएसएस कि छात्राओं तनु और दिया राणा का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए किया गया था। यह दोनों छात्राएं रिज मैदान शिमला में संपन्न हुई परेड में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए स्कूल पहुंचने पर स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव पराशर, बलविंदर शर्मा हंसराज, सुमन ,राकेश, प्रवेश राणा, अशोक धीमान ,कुलविंदर सिंह ,अश्विनी कुमार, बलदेव ,विनय धीमान, पंकज ,सुरेश ,कांता शर्मा, संयोगिता, राधिका, नीलम कुमारी, कुसुम लता, रेखा, हरेंद्र देव, अमित ,विनोद ,अजीत सिंह, भगवान चंद्र इत्यादि ने स्वागत किया और आशीर्वाद दिया।