पंजाव के रहने वाला है परिवार,बाबा बालकनाथ से जा रहा था वापिस घर,
बाइक स्किट होने से पेश आया हादसा, पुलिस ने शवों को कब्जे लेकर की जांच शुरू
ऊना/सुशील पंडित : उपमण्डल बंगाणा से 5 किमी की दूरी पर गांव ननांवी के तीखे मोड़ पर मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें बाइक स्किट होने पर बेटे और माँ की मौके पर ही मौत हो गई। और बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। बहीं थाना बंगाणा पुलिस एवं एसडीएम बंगाणा ने मौके पर जाकर घटना स्थल का जायज़ा लिया। ओर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ऊँना क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। और मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस थाना प्रभारी वंगाणा बाबू राम ने बताया कि करनैल सिंह पंजाब के जिला पटियाला तहसील राजपूरा डा संवू,गांव भपरौर जिला पटियाला (पंजाव) अपनी पत्नि सरवन कौर आयु 33 बर्ष ओर बेटा वंशप्रीत आयु 6 वर्ष के साथ बाबा बालक नाथ माथा टेककर घर बापिस जा रहा था। कि मंगलवार सुबह करीव 11 बजे ननावी के तीखे मोड़ पर उनकी बाइक स्किट हो गई। और बंगाणा की तरफ से जा रहे ट्रक की साइड से टकराने के बाद करनैल की पत्नि ओर वेटा ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गए। और बाइक चालक दूसरी तरफ गिरा। करनैल की पत्नि ओर बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। और करनैल गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने बंगाणा अस्पताल पहुंचाया है। बही बंगाणा प्रशासन ने भी मौके पर पहुंचकर करनैल सिंह को आर्थिक सहायता प्रदान की है।

ज्ञात रहे उक्त तीखे मोड़ पर दस बर्षो में साठ से ज्यादा हादसे होकर दर्जनों लोग मौत का ग्रास बन चुके है। लेकिन अभी तक न तो मोड़ पर दोनों तरफ बेरिगेट्स लगाए गए है। और न ही उक्त तीखे मोड़ को कुछ सीधा करने का प्रयास किया है। बता दें कि ननांवी के इस तीखे मोड़ में एक तरफ उतराई है। और उस उतराई में तीखा मोड़ होने के कारण कभी गाड़ियां आउट ऑफ कंट्रोल हो जाती है। तो कभी दो पहिया बाहन स्किट हो जाते है। ओर जनता मौत का ग्रास बनते जा रहे है। लेकिन न तो सरकार ने ओर न ही लोक निर्माण विभाग ने इस ब्लैक स्पॉट के बारे में कुछ सोचा है। हालांकि ग्रामीणों ने कई बार लोकनिवि को उक्त तीखे मोड़ को सीधा करने के ज्ञापन भी दिए है। लेकिन फिर भी आज तक कोई कार्यवाई अमल में नही लाई गई है।
विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने प्रशासन को दिए आदेश,उक्त मोड़ पर करें पुख्ता प्रबंध
कुटलैहड़ के विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने जैसे ही ननांवी में दर्दनाक घटना हुई। वैसे ही प्रशासन को उक्त घटना स्थल पर जाने के आदेश दिए। और उक्त मोड़ पर हुई दुर्घटना में पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद देने के लिए कहा। भुट्टो ने एसडीएम बंगाणा को आदेश दिए कि उक्त मोड़ पर सुविधाजनक पुख्ता प्रवन्ध करें। और मोड़ के दोनों तरफ वेरिगेट्स लगाएं। जिससे उक्त जगह पर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। भुट्टो ने कहा कि सुपर हाईवे सड़क पर समूर से लेकर लाठियानी तक कई चिह्नित मोड़ है। जहाँ पर लोकनिवि को आदेश दिए जाएंगे। कि उक्त ब्लैक स्पॉट्स को ठीक किया जाए।
उक्त मोड़ के दोनों तरह लगेंगे बेरिगेट्स, पीड़ित परिवार को 50 हजार की आर्थिक सहायता:एसडीएम बंगाणा
उपमण्डल बंगाणा के उपमंडलाधिकारी नागरिक योगराज धीमान ने घटना स्थल पर जाकर पीड़ित परिवार को 50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की। एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान ने कहा कि लोनिवि को आदेश दिए गए है। कि उक्त मोड़ के दोनों तरफ वेरिगेट्स लगाए जाएं। ताकि गाडियो की रफ्तार कम हो। और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।