ऊना /सुशील पंडित : हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस सबंध में थाना विजिलेंस ऊना में मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना विजीलेंस ऊना में इस संबंध में एक शिकायत दर्ज की गई। शिकायतकर्ता ने एक निजी अस्पताल के प्रबंधक पर फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर धोखा देने के आरोप लगाए। विजिलेंस जांच के दौरान निजी अस्पताल व संबंधित विभाग से योजना के संबंध में जरूरी रिकॉर्ड प्राप्त किया गया, जिसमें 69 व्यक्तियों के कार्ड फर्जी पाए गए। इन कार्डों में से 45 कार्ड आरोग्य मित्र की ओर से बनाए गए थे। बाकि 24 कार्ड अलग-अलग आईडी से बनाए गए।
जब इन कार्ड धारकों में से कुछ को जांच में शामिल किया गया तो उन्होंने बताया कि वे केंद्र सरकार की ओर से जारी सूची में पीएमजेएवाई कार्डधारक हैं। इसके बावजूद भी आरोपी की ओर से उनसे बिना रसीद दिए अवैध तरीके से 2,000 से 2,500 रुपये वसूल लिए। मामला सामने आने के बाद विजिलेंस ने आपराधिक मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच जारी है। गौरतलब है कि इस योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के लगभग पांच लाख पात्र परिवार (लगभग 22 लाख लोग) शामिल किए गए हैं।