झांसीः एग्जाम के डर से 9वीं के छात्र ने सुसाइड कर लिया। छात्र सिरदर्द का बहाना बनाकर स्कूल नहीं गया। दोपहर में जब स्कूल से पिता के पास फोन आया, तो छात्र घबरा गया। वह कमरे में जाकर पंखे से लटक गया। परिजनों ने जब उसे फंदे पर लटका देखा तो तुरंत मेडिकल कॉलेज लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना सदर बाजार इलाके की है। सदर बाजार के क्वार्टर नंबर 17 निवासी रविकांत वाल्मीकि नगर निगम में संविदा सफाई कर्मी हैं। उनका 14 साल का इकलौता बेटा अनिकेत वाल्मीकि एक प्राइवेट स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ता था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शनिवार को स्कूल में टेस्ट होना था।
सुबह अनिकेत ने कहा कि उसके सिर में बहुत तेज दर्द हो रहा है। इसके बाद वह स्कूल नहीं गया। पिता रविकांत और मां अपने काम पर चले गए। घटना के समय घर पर अनिकेत अकेला था। उसकी छोटी बहन बिट्टू स्कूल गई हुई थी। दोपहर में स्कूल से अनिकेत के पिता के पास फोन आया। यह बात जैसे ही अनिकेत को पता चली, वह घबरा गया। करीब एक बजे वह अपने कमरे में गया और फंदे से लटक गया। छोटी बहन बिट्टू स्कूल से लौटने के बाद जब कमरे में पहुंची, तो अनिकेत को फंदे से लटका हुआ देखा। यह देखते ही वह घबरा गई। जोर से चिल्लाते हुए बाहर भागी। परिजनों ने तुरंत बिट्टू को फंदे से उतारा और मेडिकल कॉलेज लेकर भागे। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।