ऊना/सुशील पंडित :हिमाचल प्रदेश अकादमी फॉर डिफेंस सर्विसज एवं जन कल्याण समिति चंद्रलोक कालोनी का भर्ती कार्यालय पालमपुर व हमीरपुर का अग्नि वीर जीडी का परिणाम शानदार रहा है। भर्ती में अकादमी के 93 युवा सेना में भर्ती हुए हैं। अकादमी के अध्यक्ष ब्रिगेडियर जागीर सिंह कंवर (सेवानिवृत्त) पीएससी, एचसी, उपाध्यक्ष चीफ इंजीनियर कर्ण सिंह (सेवानिवृत्त), निर्देशक कर्नल धर्मपाल वशिष्ट (सेवानिवृत) एलजीएससी, कर्नल कुलदीप सिंह (सेवानिवृत्त) वीएसएम,पीएससी, डॉक्टर अनुपमा मनकोटिया (निर्देशक रिर्सच एवं डिवेल्पमेंट), और प्रशासनिक अधिकारी कैप्टन विजय शंकर शर्मा (सेवानिवृत्त) ने चयनित युवकों व उनके अभिभावकों को बधाई दी व भविष्य में सफल होने का आर्शीवाद दिया।
अकादमी के अध्यक्ष ब्रिगेडियर जागीर सिंह कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश अकादमी फॉर डिफेंस सर्विसज़ एवं जन कल्याण समिति आर्मड फोर्सस व सिविल सर्विसज़ में प्रशिक्षण देने वाली संस्था है। अकादमी की स्थापना वर्ष 2002 में मेजर जनरल विक्रम सिंह (सेवानिवृत्त) पूर्व सांसद लोकसभा एवं एवीएसएम की अध्यक्षता में स्थापित हुई थी। मौजूदा समय में ब्रिगेडियर जागीर सिंह कंवर (सेवानिवृत्त) पीएससी, एचसी इस अकादमी के अध्यक्ष है। 21 वर्षो में अकादमी ने 14 आफिसर, 6903 युवक एवं 180 युवतियों को विभिन्न सैनिक, अर्ध-सैनिक बलों, पुलिस व अन्य सरकारी नौकरियां उपलब्ध करवाने में अभूतपूर्व भूमिका निभाई है।
उन्होंने बताया कि अकादमी में युवाओं से मात्र 7100 रूपये वार्षिक शुल्क लिया जाता है। युवतियों से मात्र 2100 रूपये (एक मुश्त) शुल्क लिया जाता है। आर्थिक दृष्टि से कमजोर प्रक्षिशुओं की फीस माफ की जाती है। अब तक 779 युवकों तथा 420 युवतियों की फीस माफ की जा चुकी है। युवाओं को, विशेष तौर पर युवतियों को मनोविज्ञानिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है। मनोवैज्ञानिक डाक्टर अनुपमा मनकोटिया द्वारा सभी प्रशिक्षार्थियों को जीवन को अधिक सार्थक ढंग से सफल बनाने के लिए परामर्श दिये जाते हैं। संस्थान में कार्यरत्तर शिक्षक उच्च शिक्षित, अनुभवी एवं कर्मठ मार्ग दर्शक हैं। उन्होंने बताया कि अब अकादमी ने अब सेना में अफसर कोचिंग भी शुरू कर दी है। अभी एनडीए के चार लड़कों में से तीन चयनित हुए हैं, जिसमें एक डॉक्टरी जांच में अयोग्य घोषित हो गया और 2 युवा एनडीए की ट्रेनिंग एनडीए खड़गवासला में कर रहे हैं। हाल ही में एक युवा यतिन कंवर पुत्र जतिंद्र कंवर ऊना से टैक्नीकल स्ट्रीम के अंतर्गत एसएसबी में उत्तीर्ण हुआ है।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए उक्त नंबरों डीपी वशिष्ट 98166-38159, कर्नल कुलदीप सिंह 62833-02561 पर संपर्क कर सकते हैं।