छत्तीसगढ़ः 9 साल की बच्ची को किडनैप कर रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक आधीरात बच्ची को घर से उठा ले गया था। मामला सिविल लाइन क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मासूम को जंगल से बरामद कर लिया है। वहीं आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पहले मासूम की बड़ी बहन से भी एक युवक ने किडनैप कर रेप की वारदात को अंजाम दिया था, जो जेल में बंद है।
परिजनों को खोजबीन के दौरान आंगन में किसी भारी सामान के गिरे होने के निशान मिले। उन्होंने अपने स्तर पर खोजबीन शुरू की, लेकिन किसी तरह का सुराग हाथ नहीं लगा। आखिरकार पीड़ित परिवार शनिवार सुबह थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। जैसे ही अपहरण की खबर मिली एसपी ने कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए। एएसपी नीतिश ठाकुर और सीएसपी कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीम ने नाबालिग की खोजबीन शुरू की। लगातार प्रयास के बाद पुलिस ने बच्ची को दादर के जंगल से सुरक्षित खोज निकाला।