दीनानगर: मकोड़ा पतन रावी दरिया में पानी का स्तर बढ़ने के कारण मकोड़ा पतन रवि दरिया पर बना अस्थाई पुल प्रशासन ने हटा दिया है। इसके चलते रावी दरिया के पार बस्ते 7 गांवों को संपर्क गुरदासपुर जिले से टूट चुका है। वहीं लोगों का एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए एकमात्र सहारा सिर्फ किश्ती ही है। जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि रावी दरिया के पार बस्ते 7 गांव में 9 प्रेग्नेंट महिलाएं हैं।
यह महिलाएं यहां पर फंसी हुई है जिसके बाद सिविल सर्जन गुरदासपुर जसविंदर सिंह की अध्यक्षता में एक मैडिकल टीम रवि दरिया के पार बस्ते 7 गांवों में भेजी गई यहां पर मेडिकल टीम ने गर्भवती महिलाओं के साथ बातचीत करके उनकी जांच की और कहा कि दो महिलाओं की डिलीवरी का समय कम है। ऐसे में उन्हें वहां से जल्द निकाल कर सिविल अस्पताल में पहुंचाया जाएगा। वहां पर उनका इलाज किया जाएगा वहीं दूसरी महिलाओं को मेडिकल सुविधा भी दी गई है ताकि उन्हेें कोई भी दिक्कत का सामना न करना पड़े।
लोगों का कहना है कि आजादी के 78 साल बीत गए हैं लेकिन रावी दरिया पर पक्का पुल न होने के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में चार महीने रावी दरिया से अस्थाई पुल उठाए जाने के बाद लोग किश्ती के जरिए ही सफर करते हैं। यदि नदी में जल स्तर बढ़ जाए तो किश्ती भी बंद हो जाती है। वहीं रावी दरिया के पार बस्ते 7 गांव टापू में बदल जाते हैं।