जयपुरः सेप्टिक टैंक में सोना-चांदी तलाशने के लिए उतारे 4 सफाई कर्मचारियों की मौत होने का मामला सामने आया है। इनके 2 अन्य साथियों को गंभीर हालत में महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि 2 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि जहरीली गैस के कारण पहले सफाईकर्मी अचेत हुए, फिर दम तोड़ दिया। घटना सांगानेर सदर थाना इलाके में सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया के जी-ब्लॉक स्थित ज्वैलरी जोन में सोमवार रात 8.30 बजे हुई। यहां अचल ज्वैल्स प्राइवेट लिमिटेड के 10 फीट गहरे सेप्टिक टैंक की सफाई की जा रही थी।

आरोप है कि पहले सफाई कर्मचारियों ने तेज धूप का हवाला देते हुए टैंक में उतरने से इनकार कर दिया था। बाद में कंपनी ने इन कर्मचारियों को अतिरिक्त पैसे देने का लालच दिया था। इसके बाद एक-एक कर 8 कर्मचारी सफाई करने टैंक में उतरे थे। मरने वाले सभी युवक UP के सुलतानपुर और अंबेडकर नगर के रहने वाले थे।
सीआई सांगानेर सदर अनिल जैमन ने बताया कि पुलिस कंट्रोल से घटना की जानकारी मिली थी। इसके बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अचेत लोगों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां 4 को मृत घोषित कर दिया गया था। दो अचेत थे, जिनका इलाज चल रहा है। प्राथमिक उपचार के बाद दो अन्य सफाई कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई थी।
अचल ज्वैल्स को बापू नगर (जयपुर) के रहने वाले अरुण कुमार कोठारी संचालित करते हैं। CEO विकास मेहता कंपनी ज्वैलरी एक्सपोर्ट का काम करते हैं। घटना की सूचना पर सांगानेर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। चारों शवों को महात्मा गांधी अस्पताल में रखवाया गया। अचेत अवस्था में अजय चौहान व राजपाल को RUHS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। अचल ज्वैल्स में रिफाइन का काम करने वाले चार मजदूरों की मौत का असल कारण अचल ज्वैल्स मैनेजमेंट का लालच है।
सोमवार दोपहर मजदूरों ने तेज गर्मी के चलते टैंक में उतरने से मना कर दिया था। उनका कहना था कि केमिकल युक्त पानी के कारण टैंक में जहरीली गैस होगी, लेकिन उन पर दबाव बनाया गया तो कुछ लोग मान गए और सफाई का काम शुरू कर दिया। रात करीब 8 बजे अमित व रोहित सबसे पहले टैंक में उतरे। कुछ देर बाद दोनों को बेहोशी छाने लगी तो वे चिल्लाए। उन्हें बचाने के लिए संजीव व मुकेश सहित 6 और सफाईकर्मी उतरे। वे सभी बेहोश हो गए, जिन्हें महात्मा गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया।
यहां डॉक्टरों ने यूपी के अंबेडकर नगर निवासी संजीव पाल, हिमांशु सिंह, रोहित पाल व सुलतानपुर निवासी अर्पित यादव को मृत घोषित कर दिया। अजय चौहान व राजपाल को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। अमित पाल व सूरजपाल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सभी मजदूर सीतापुरा स्थित गोवर्धन नगर में रहते हैं। ये मजदूर ठेकेदार मुकेशपाल के मार्फत 2023 से अचल ज्वैलर्स में काम करते थे। मृतकों में मुकेश का भाई भी शामिल है। पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।