चंडीगढ़: डड्डूमाजरा में रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक मोमोज़ की रेहड़ी पर काम कर रहे 2 सगे भाइयों पर 8 से 10 हमलावरों ने तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में 23 वर्षीय आकाश और 21 वर्षीय राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सेक्टर 16 के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित आकाश के भाई हैप्पी ने मलोया थाना पुलिस को शिकायत दे दी है।
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके दोनों भाई कई वर्षों से डड्डूमाजरा में मोमोज़ और स्प्रिंग रोल की रेहड़ी लगाते हैं। 2 दिन पहले कुछ युवक शराब के नशे में दुकान पर आए और गाली-गलौज करते हुए सामान तैयार करने को कहा। जब भाइयों ने गाली देने से मना किया तो हमलावर वापस चले गए, लेकिन कुछ देर बाद वह अपने साथियों के साथ लौटे और सामान फेंककर चले गए। उस घटना के बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर शिकायत भी दर्ज करवाई थी।
लेकिन देर रात उन्हीं युवकों ने दोबारा आकर शिकायत करने का बदला लिया और दोनों भाइयों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हैप्पी ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उसका कहना है कि अगर पहले शिकायत पर तुरंत एक्शन होता तो आज उसके भाई अस्पताल में न होते। वहीं मलोया थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।