ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा में आत्मा परियोजना कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत, प्राकृतिक खेती आदान संसाधन केंद्र , रीता देवी गांव बिहामबी ग्राम पंचायत सुकड़ियाल में स्थापित किया गया। जहां पर आसपास के किसानों को प्राकृतिक खेती द्वारा तैयार घटक उपलब्ध करवाए जाएंगे, ताकि किसान प्राकृतिक खेती सही ढंग से कर सकें, और जो किस प्राकृतिक खाद और दवाइयां खुद नहीं बना सकते वह इस दुकान से हर तरह के प्राकृतिक घटक खाद दवाइयां खरीद सकते हैं। इससे प्राकृतिक खेती को और बढ़ावा मिलेगा तथा जो किसान इस वजह से कि वह खुद प्राकृतिक दवाइयां और खाद नहीं बना सकते थे वह भी अब प्राकृतिक खेती में जुड़ने लगेंगे। इस प्राकृतिक आदान संसाधन केंद्र से सुकड़ियाल पंचायत, पीपलू पंचायत के आसपास के किसानों को लाभ मिलेगा ।
आत्मा परियोजना के अधिकारी,परियोजना निदेशक वीरेंद्र कुमार बग्गा ,उप परियोजना निदेशक शामली गुप्ता खंड तकनीकी प्रबंधक रवि कुमार सहायक खंड तकनीकी प्रबंधक श्वेता ठाकुर व प्रियंका शर्मा द्वारा समय-समय पर प्राकृतिक खेती से संबंधित जागरूकता शिविर लगाए जाते हैं और अधिक से अधिक किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। किसानों द्वारा अब भविष्य में जो भी उपज होगी उसका मूल्य भी बढ़ा दिया गया है। प्राकृतिक खेती द्वारा तैयार मक्की का मूल्य ₹4000 प्रति क्विंटल प्राकृतिक खेती द्वारा तैयार गेहूं का मूल्य ₹6000 प्रति क्विंटल वह कच्ची हल्दी का मूल्य ₹90 प्रति किलोग्राम तथा अपनी उपज को मंडी तक पहुंचाने के लिए ₹2 प्रति किलोग्राम के हिसाब से लाने ले जाने का खर्चा भी मिलेगा। इसलिए अधिकारियों द्वारा अधिक से अधिक किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा हैं ।