7वीं कक्षा के छात्र ने स्कूल में चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, 8 बच्चों समेत सुरक्षाकर्मी की मौत

7वीं कक्षा के छात्र ने स्कूल में चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, 8 बच्चों समेत सुरक्षाकर्मी की मौत

सर्बियाः स्कूल में एक किशोर छात्र द्वारा गोलीबारी करने की खबर आई है। इस गोलीबारी में आठ बच्चों समेत एक सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई है। सर्बिया पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोलीबारी सेंट्रल बेलग्राड के व्लादिस्लाव रिबनिकर स्कूल में यह घटना बुधवार सुबह करीब 9 बजे हुई। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी 14 साल का किशोर है, जिसने अपने पिता की बंदूक से अन्य छात्रों पर गोलीबारी की। घटना में पांच लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। घटना की सूचना पाकर बच्चों के माता-पिता बेहद घबराए हुए हैं। 

घटना के बाद पुलिस ने स्कूल की घेराबंदी कर ली है। सर्बिया में इस तरह गोलीबारी की घटना दुर्लभ है क्योंकि सर्बिया में बंदूकों का लाइसेंस पाने के लिए कड़े नियम हैं। हालांकि पश्चिमी बाल्कन में 90 के दशक में हुई लड़ाई के चलते वहां भारी संख्या में अवैध हथियार हैं।