लुधियाना/अमृतसर/मोहालीः आज पूरे देश में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। लुधियाना में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रधान और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) में ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस को लेकर लुधियाना पुलिस और प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। खुद पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा भी मौजूद रहे। समारोह को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरे शहर में 500 से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए हैं। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ध्वजारोहण के बाद देश के लिए शहीद हुए जवानों के परिवारों को मिले और उन्हें सम्मानित किया। खेलों और समाज में अच्छी सेवाएं देने वाले समाज सेवकों को भी सम्मानित किया गया। विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने रंगा-रंग प्रोग्राम प्रस्तुत किए। पुलिस की टुकडिय़ों और एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट किया।
मंत्री अरोड़ा ने कहा-ये पहली बार हुआ है कि आजादी के 76 वर्ष बीत जाने के बाद प्रदेश में जब कोई सरकार बनी को उसके मुख्यमंत्री ने राज भवन से शपथ लेने की बजाए 16 मार्च 2022 को शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया। भगत सिंह के गांव की मिट्टी को माथे पर लगाकर हमारी सरकार ने काम शुरू किया है।
पहली बार हुआ है कि सियासी नेताओं की तस्वीरें दफ्तरों से हटाकर किसी सरकार ने भगत सिंह और बाबा साहिब अंबेदकर की तस्वीरें लगवाई है। शहीद भगत सिंह का बुत चंडीगढ़ एयरपोर्ट के बाहर लगा है ताकि जो लोग विदेश से उतरे तो उन्हें पता चले कि आप शहीदों की धरती पर आ गए है। पिछले 3 साल में खेलों में भी युवाओं को प्रोत्साहित खेड्डा वतन पंजाब दियां के तहत किया जा रहा है। प्रत्येक गांव में सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम बना रही है। सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
अमृतसर में देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस भव्य तरीके से मनाया। भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आज सुबह अटारी-वाघा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक चिन्ह प्रकट किया। इस अवसर पर, डीआईजी बीएसएफ एसएस चंदेल ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और जवानों को मिठाइयां भेंट कीं। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों और जवानों ने पूरे देशभक्ति के जोश के साथ इस समारोह में भाग लिया। डीआईजी चंदेल ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस विशेष है क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला अवसर है, जब पूरा देश इस पर्व को पूरे जोश और उत्साह के साथ मना रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे बीएसएफ जवानों ने अपने अद्वितीय साहस और देशभक्ति से जो मिसाल कायम की है, वह सलाम के काबिल है। “देश ने भी उनके बलिदान और सेवा का सम्मान किया है। मैं अपनी ओर से प्रत्येक देशवासी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।”
डीआईजी चंदेल ने ऑपरेशन सिंदूर को याद करते हुए कहा कि यह न केवल बीएसएफ की, बल्कि देश के प्रत्येक नागरिक की संयुक्त जीत थी। हमारे जवानों के साथ-साथ सीमावर्ती गांवों के लोगों ने भी पूरा सहयोग दिया। पाकिस्तान के आक्रमण के बावजूद हमारे किसान अपने गांव व क्षेत्र से नहीं गए, जो उनके साहस व देश के प्रति अटूट विश्वास का प्रतीक है। समारोह के अंत में डीआईजी चंदेल ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की पुनः बधाई दी और जवानों के जज्बे की सराहना की।
वहीं अमृतसर के गुरु नानक स्टेडियम गांधी ग्राउंड में 15 अगस्त पर राष्ट्रीय उत्साह और देशभक्ति की गूंज से माहौल रंगीन बना गया। पंजाब के कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में हिस्सा लेते तिरंगा फहराया और पंजाब पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा प्रस्तुत सलामी स्वीकार की। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन, भांगड़ा और देशभक्ति गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज के फहराने से हुई, जिसके बाद पुलिस जवानों की शानदार परेड हुई।
मोहाली में 79वां स्वतंत्रता दिवस परेड समारोह फेज-6 स्थित शहीद मेजर हरिंदरपाल सिंह सरकारी कालज में हुआ, जहां पर पंजाब के कृषि और पशु पालन मंत्री गुरमीत खुंडिया ने तिरगा फहराया और परेड से सलामी ली। स्वतंत्रता दिवस परेड की अगुवाई पंजाब पुलिस के डीएसपी जतिंदर सिंह चौहान ने की, जिसके पीछे पंजाब पुलिस, एनसीसी की टीमों और स्कूल की बैंड वाली टीम ने परेड में शिरकत की, जिन्हे कृषि मंत्री गुरमीत खुंडिया ने सलामी दी। इस दौरान पुलिस के साथ नागरिकों को उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए सम्मानित किया।