लुधियाना: गाँव रायपुर में 72 वर्षीय एनआरआई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी विदेश में होने के कारण अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी ने महिला को 50 लाख रुपये देकर विदेश बुलाने का झांसा दिया था।
महिला के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने वाला ही असल में हत्या का आरोपी निकला। लुधियाना पुलिस को यह केस ब्लाइंड मर्डर के रूप में मिला था। लगातार जांच और सुरागों के आधार पर पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया। दूसरे आरोपी की तलाश इंटरनेशनल स्तर पर जारी है।