तरनतारनः कनाडा में गए कई भारतीयों की कुछ समय से मौत की खबरे सामने आई रही है। वहीं अब तरनतारन के ढोटियां गांव 7 माह पहले पत्नी के साथ कनाडा गए युवक की हार्ट अटैक से मौत होने का मामला सामने आया है। ढोटियां गांव निवासी निर्वेल सिंह के पुत्र नवजोत सिंह का शुक्रवार को कनाडा में हृदय गति रुकने से निधन हो गया। नवजोत 7 महीने पहले अपनी पत्नी रमनदीप कौर के साथ कनाडा गए थे।
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह नवजोत ने अपनी बहन कमलजीत कौर को फोन कर परिवार का हाल जाना। कमलजीत से फोन पर बात करते हुए नवजोत ने कहा कि अभी नहाने जा रहा हूं। नवजोत करीब 15 मिनट तक वॉशरूम से बाहर नहीं आया। इसी बीच पता चला कि नवजोत की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। जब उसकी पत्नी रमनदीप ने इसकी जानकारी गांव ढोटियां निवासी अपनी मां जसबीर कौर को दी तो वह बेहोश हो गई।
परिवार अब नवजोत के शव का इंतजार कर रहा है। बता दें कि इससे कुछ दिन पहले कनाडा में रहने वाले मानसा के एक युवक अमनजोत सिंह उर्फ मणि, पुत्र पवित्र सिंह, ट्रक यूनियन मानसा के पूर्व सदस्य की कनाडा में अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।